एन एस एस की छात्राओ ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व मतदाता जागरूकता समिति द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर आर्य कन्या महाविद्यालय से रवाना किया। छात्राओं ने महाविद्यालय से स्वर्ग आश्रम रोड पर जागरूकता नारे लगाते हुए रैली निकाली ।सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो , अपनी ताकत को पहचान ,आओ सब करें मतदान ,.उम्र 18 हो गई पूरी अब मतदान है जरूरी
,सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से ,
,सुनो रे भैया सुनो रे बहना वोट देने जरूर जाना जैसे नारों के साथ नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। छात्राओं द्वारा स्वर्ग आश्रम रोड के नुक्कड़ पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें पारुल ,श्रुति मिश्रा गुंजन जयंत ,मेघा ,सोनिया ,खुशबू ,इलमा आदि छात्राओं ने सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने नुक्कड़ नाटक का भरपूर आनंद उठाया व अपने मत के अधिकार को भली-भांति समझा और उन्होंने छात्राओं के इस प्रयास को सराहा एवं भूरी भूरी प्रशंसा की स्वयंसेविका शिखामणि व श्रुति मिश्रा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान’ गीत द्वारा सभी को जागरूक करने का प्रयास किया महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने स्वयं सेविकाओं को मतदान के अधिकार के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि केवल मतदान के माध्यम से ही एक सशक्त देश का निर्माण किया जा सकता है और सभी जागरूक मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का प्रयोग करके सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने अपने विचारों के माध्यम से सभी को संदेश दिया कि मतदान हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है मतदान न केवल हमारा अधिकार है अपितु यह हमारा कर्तव्य भी है हम सभी को अपना यह कर्तव्य बहुत विवेक के साथ निभाना चाहिए । अभियान में प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ,प्रोफेसर जया शर्मा डाॅ मीनू कश्यप तथा मतदाता समिति की सदस्या डॉक्टर नीशू यादव ,विनीता पारस ,प्रियंका सोनकर वह श्रीमती साधना आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065