हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग में 27 व 28 मई को एमए हिंदी द्वितीय वर्ष के व्यक्तिगत अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि 27 मई के छत्रपति शिवाजी, एकेपी पीजी, – एसएसवी कॉलेज, आरएसएस कॉलेज के छात्र मौखिक परीक्षा देंगे। 28 मई को केडी – कॉलेज, केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज, चौधरी ताराचंद जनता डिग्री कॉलेज, राजकुमार गोयल गर्ल्स कॉलेज, रुद्रा इंस्टीट्यूट, श्रीमति विमला देवी, मेघनाथ सिंह सिसौदिया, अंबे गर्ल्स डिग्री कॉलेज, राजीव गांधी ग्रामीण कॉलेज, चौधरी वेदराम कॉलेज, महात्मा गौतमबुद्ध कॉलेज, दयावती कॉलेज के छात्र मौखिक परीक्षा देंगे।।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606