एसएसवी इंटर कालेज के 16 छात्रों ने उत्तीर्ण की छात्रवृत्ति परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में एसएसवी इंटर कॉलेज के 16 छात्रों ने बाजी मारी। इन छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।
प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि विद्यालय के 16 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभा दिखायी है। प्रिंस ने जिले में दूसरी और अंशिका ने तीसरी रैंक प्राप्त की। दीपशिखा को पांचवीं, अंशिका ने 12वीं, वरूण सैनी ने 13वीं, प्रिंस ने 17वीं, नेहा ने 19वीं नवीन ने 22वीं, पवन ने 25वीं रैंक प्राप्त की। काजल ने 26वीं, वंश ने 27वीं, यश कुमार ने 27वीं, तुषार ने 28वीं, असद ने 30वीं, शगुन ने 30वीं और तनु चौधरी ने 31वीं रैंक प्राप्त की। कक्षा 9 से 12वीं तक इन छात्रों को आगामी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। अहमदपुर नया गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा छवि ने प्रथम रैंक प्राप्त की है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था। जिले में कुल 57 सीटें थी।इसमें 56 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर नया गांव के छात्रों ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सात छात्रों का छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ। शिक्षिका पुष्पांजलि वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय की छात्रा छवि पुत्री बलबीर सिंह ने 135 अंक प्राप्त कर, जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके विद्यालय के ही भारती ने छठी, देव ने आठवीं, तेजस्विनी ने 12वीं गुलाब सिंह ने 14वीं, वंश ने 27वीं और प्रशांत ने 30वीं रैंक प्राप्त की। वहीं, प्रिंस ने जिले में दूसरी और अंशिका ने तीसरी रैंक प्राप्त की।
उत्तीर्ण 56 छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई जारी रखने के लिए हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। जिससे इन गरीब छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इन छात्रों की उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने सफल छात्रों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/