एसए इंटरनेशनल स्कूल में अर्थ-डे, ग्रीन-डे के रूप में मनाया






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दिल्ली रोड पर स्थित बाईपास के निकट एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को Earth Day, Green Day के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। Earth Day के इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा का महत्व लघु नाटिका द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से समझाया। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र एवं छात्राओं ने फैंसी ड्रेस शो में विभिन्न प्रकार की फल एवं सब्जियां जैसे गाजर, आम, तरबूज, पेड़ अनेकों प्रकार के फूल आदि बनकर प्रकृति के महत्व को सभी के समक्ष रखा। छोटे-छोटे बच्चों ने सभी को यह संदेश दिया कि पेड एवं पौधे हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि पेड़ धरा का आभूषण माने जाते हैं तथा प्रकृति से प्राप्त ताजी सब्जियां एवं फूल जो कि अनेक विटामिन एवं मिनरल से भरपूर होते हैं। हमें स्वस्थ रखने में अत्यंत लाभकारी होते हैं तथा उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक बच्चे एवं कार्यकर्ता से अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हमें पौधा लगाने के साथ उसका पालन पोषण भी उतनी ही जिम्मेदारी से करनी चाहिए। आज के इस पॉल्यूशन युक्त पर्यावरण में यदि जीवन दायिनी ऑक्सीजन प्राप्त करनी है। तो धरती को पुनः पेड़ एवं पौधों से युक्त करना होगा। अतः हम सभी का उत्तरदायित्व है कि अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए शुद्ध पर्यावरण का निर्माण करें। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने बालक – बालिकाओं के इतने सुंदर प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि वह प्रशंसा के योग्य है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    सावित्रीबाई फूले को याद किया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: समाजवादी मजदूर सभा हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने समाज सेविका सावित्रीबाई फूले की एक सौ तेईस वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।      संगठन के सचिव प्रमोद शर्मा व पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने कहा कि जब देश में जाति व छुआछात भेदभाव का बोलबाला था। उस समय सावित्री बार्ई फूले ने नारी को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। नारी शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई फूले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जीवन प्रेरणादायी है। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।हापुड़ में सपाई श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:#Hapur : जवाहर गंज का कुछ इलाका हुआ अस्थाई सील, हुआ #Sanitizationबुधवार को बारिश की संभावनाआवारा पशु ने खेत पर काम करने गए युवक को मारी टक्करOriginally posted 2020-03-11 12:21:08.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!