हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दिल्ली रोड पर स्थित बाईपास के निकट एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को Earth Day, Green Day के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। Earth Day के इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने पर्यावरण की सुरक्षा का महत्व लघु नाटिका द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से समझाया। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र एवं छात्राओं ने फैंसी ड्रेस शो में विभिन्न प्रकार की फल एवं सब्जियां जैसे गाजर, आम, तरबूज, पेड़ अनेकों प्रकार के फूल आदि बनकर प्रकृति के महत्व को सभी के समक्ष रखा। छोटे-छोटे बच्चों ने सभी को यह संदेश दिया कि पेड एवं पौधे हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने बताया कि पेड़ धरा का आभूषण माने जाते हैं तथा प्रकृति से प्राप्त ताजी सब्जियां एवं फूल जो कि अनेक विटामिन एवं मिनरल से भरपूर होते हैं। हमें स्वस्थ रखने में अत्यंत लाभकारी होते हैं तथा उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक बच्चे एवं कार्यकर्ता से अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि हमें पौधा लगाने के साथ उसका पालन पोषण भी उतनी ही जिम्मेदारी से करनी चाहिए। आज के इस पॉल्यूशन युक्त पर्यावरण में यदि जीवन दायिनी ऑक्सीजन प्राप्त करनी है। तो धरती को पुनः पेड़ एवं पौधों से युक्त करना होगा। अतः हम सभी का उत्तरदायित्व है कि अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए शुद्ध पर्यावरण का निर्माण करें। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने बालक – बालिकाओं के इतने सुंदर प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि वह प्रशंसा के योग्य है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065