हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में गुरुवार की देर शाम घर में घुसकर महिला की हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों की पुलिस के साथ शनिवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। हालांकि मौके से दो बदमाश फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ज्ञात हो कि गुरुवार की देर शाम कमलेश सेठी दुकान से घर आई थी। घर पर वह खाना बना रही थी कि तभी चार नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और लूट का प्रयास किया। जब कमलेश सेठी ने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और मौके से कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। दुकान का नौकर जब घर पहुंचा तो कमलेश की लाश देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने मृतका के पुत्र रोहित सेठी को मामले से अवगत कराया। रोहित मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, गढ़ कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी भी पुलिस को बरामद हुए जिसमें आरोपी कैद हो गए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
आरोपियों के कब्जे से 52,000/- रु0 नकदी, पीली धातु की चैन, 04 सफेद धातु के सिक्के, वादी के दस्तावेज, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस व 02 अवैध चाकू (आलाकत्ल) बरामद हुआ है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1- रितिक व 2- हर्ष निवासीगण राजीव नगर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है।
शनिवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से महिला की हत्या में इस्तेमाल चाकू, तमंचा, नकदी, आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस फरार दो साथियों की तलाश कर रही है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065