कश्यप समाज की एक जुटता पर बल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महर्षि कश्यप निषाद युवा जागृति संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार को हापुड़ में महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
समारोह में वक्ताओं ने परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने तथा सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने समाज की एक जुटता पर बल दिया और कहा कि संगठित समाज ही तरक्की करता है। समारोह में बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा संस्था की ओर से विधायक विजयपाल आढ़ती को सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं तथा समाज के समाजसेवियों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पवन कश्यप ने की। इस अवसर पर अनिल कश्यप, विनीत कश्यप, राधेश्याम कश्यप, डा.अनिल कुमार, मदन मस्ताना, यशपाल आदेश आदि उपस्थित थे।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571