कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना के निरीक्षण में मिली खामियां पर सीडीओ हुए खफा






Share

कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना के निरीक्षण में मिली खामियां पर सीडीओ हुए खफा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार को विकास खण्ड धौलाना के अन्तर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान श्री अभिमन्यू सेठ, खण्ड विकास अधिकारी, घौलाना, श्री योगेश गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलाना, श्री संजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी धौलाना, उपस्थित थे।
श्री अभिषेक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, धौलाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्राओं कुल छात्रायें 124 के सापेक्ष 97 छात्रायें उपस्थित पायी गयी। वार्डन श्रीमति सीमा शर्मा, को निर्देशित किया गया कि वह छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। वार्डन श्रीमति सीमा शर्मा द्वारा माह मार्च 2024 में छात्राओं के लिए स्पोटर्स ड्रेस, बैग व खेलने का सामान आया था परन्तु अभी तक वितरित नहीं किये गये है। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी उचित नहीं पायी गयी। जो वार्डन की लापरवाही का प्रतीक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं जांच कर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम हसनपुर लोढा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कक्षा-5 के बच्चों को बेसिक जानकारियों का ज्ञान नहीं है। उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये गये कि वह सभी बच्चों को बेसिक जानकारी दे तथा शेक्षिण स्तर में सुधार लाये।
ग्राम हसनपुर लोढ़ा में संचालित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें 29 गोवंश संरक्षित है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि गोवंशों को लू से बचाव हेतु पंखे लगवाये जायें एवं शेड के उपर सफेद कलर कराये व हवा से बचाव के लिए पर्दे लगवायें। इस गोशाला पर 80 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त हुआ है। निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त करें।
* ग्राम नन्दपुर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा० कामि अली व डा० विनीत शर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित मिले। मौके पर एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि लू से पशुओं के बचाव हेतु शुद्ध ताजा पानी पिलाया जाये। साफ-सफाई रखी जाय। पशुओं का खाने में ताजा हरा चारा दिया जाय। पर्दों का समय से ही बन्द कर दिया जाय।
इसके अतिरिक्त ग्राम हसनपुर लोढ़ा में हसनपुर झील का भी निरीक्षण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्य सुनिश्चित कराते हुए पर्यटन स्थल के रूप में तैयार कराया जाय।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

    Share

    Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:VIDEO: पेड़ पर दिखा अजगर, मचा हड़कंपVIDEO: बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250लापरवाही से घायल हुई छात्रा, जिम्मेदार कौन?Originally posted 2020-03-22 11:20:49.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!