कांग्रेसजन व सपाइयों ने बाबा साहेब को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कांग्रेसजनों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हापुड़ में भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने का सकल्प लिया।
कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, नेता अरविंद शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, अनूप कर्दम, शिवम कुमार, ललित सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसजन व सपाई एक जुलूस के रुप में, बाबा साहेब की जय बोलते हुए, हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल न कहा कि डा.अम्बेडकर के आदर्श अनुकरणीय है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010