कांग्रेसियों ने राजीव गांधी को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को हापुड़ में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गंधी की 33वीं पुण्य तिथि कांग्रेसजनों ने शहीद दिवस के रुप में मनाई और स्व.राजीव गांधी का स्मरण करने के साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, विक्की शर्मा, अंकित शर्मा, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, सैय्यद अयायुद्दीन, दिनेश शर्मा, गुलफाम कुरैशी, सविता गौतम, मनवीर सिंह, सुबोध शास्त्री, भरत लाल शर्मा आदि कांग्रेसजन हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित स्व.राजीव गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने स्व.राजीव गांधी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर