हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांधी रोड स्थित फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने गुरुवार को ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ठेला चालक युवक चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने ठेले वाले को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मोहल्ला रामपुर निवासी संदीप कुल्फी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। गांधी रोड स्थित फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने ठेले में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेले के परखच्चे उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रहे है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811