हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में छह साल की बच्ची काव्या की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। ज्ञात हो कि 31 मार्च की रात को काव्या पुत्री राजीव तोमर का घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक खंडहर में शव मिला था। बच्ची के पेट और गले पर गहरी चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने शव में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले में कार्रवाई करते हुए राजीव की पत्नी सुलेखा और उसके जेठ के बेटे अंकित तोमर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के अवैध संबंध थे।
घटना के दिन दोपहर के वक्त अंकित घर पहुंचा और उसने काव्या को घर से बाहर खेलने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद काव्या वापस लौटी तो देखा कि अंकित और उसकी मां सुलेखा आपत्तिजनक स्थिति में है। उसके बाद अवैध संबंधों को छिपाने के चलते महिला ने गुस्से में आकर अपनी बेटी के सर और मुंह पर डंडे से प्रहार किया। गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खंडहर में डाल दिया जिसके बाद पुलिस ने जांच की और मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500