किशोर न्याय बोर्ड परिसर में पौधारोपण
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):विश्व पर्यावरण दिवस पर किशोर न्याय बोर्ड हापुड़ के पीठासीन अधिकारियों विश्वनाथ प्रताप सिंह , डॉ. स्वाति गर्ग, राजन त्यागी ने हापुड के मोदीनगर रोड स्थित किशोर न्याय बोर्ड परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।उन्होंने आव्हान किया कि नागरिकों को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए और इस नेक कार्य के लिए अन्य को भी प्रेरित करें।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित