किसानों को धान बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद हापुड़ के किसानों के लिए 285 कुंतल धान का बीज उपलब्ध कराया है जो किसानों को वितरित किया जाएगा और इस पर 50 प्रतिशत अनुदान किसानों को मिलेगा।
धान बीज की किस्में है पीबी-1509, पूसा बासमती 1637,1692, 1121,1847 तथा 1728 पीबी है। धान का बीज लेने को इच्छुक किसान कृषि विभाग में पंजीकरण करा लें ताकि अनुदान की धनराशि सीधी उनके खाते में ट्रांसफर की जा सके। राजकीय कृषि बीज भंडारों पर धान का बीज भेज दिया गया है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600