किसानों ने शुगर मिल के हेड ऑफिस पर किया कब्जा






Share

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत के दौरान किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने शुगर मिल के हेड ऑफिस पर कब्जा किया और भुगतान करने की मांग की।
जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सहकारी विकास गन्ना समिति पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हापुड़ तहसील अध्यक्ष चौधरी ओमबीर सिंह बाना और संचालन मेरठ मंडल के संगठन मंत्री महिपाल सिंह द्वारा किया गया।
मासिक पंचायत के दौरान किसानों के मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई और जिसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए सिंभावली शुगर मिल के अंदर घुस गए और हेड ऑफिस पर कब्जा कर धरना देकर बैठ गए जिसकी सूचना मिलते ही सिंभावली शुगर मिल के प्रबंधक में हड़कंम्प मच गया और किसानों से वार्ता करने के लिए गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज और एजीएम अमानुल्लाह खां पहुंच गए।
मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तयनुसार नहीं किया जा रहा है जिसको सही तरीके से किया जाए। इसके साथ ही शुगर मिल द्वारा वितरित की जा रही दवाई जिसका रेट ठीक कर उस पर किसानों को सब्सिडी दी जाए।
इस दौरान पंचायत में पहुंचे गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज और एजीएम अमानुल्लाह खां ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शुगर मिल द्वारा प्रतिमाह 45 करोड़ रुपए दिए जा रहे है। किसानों की मांग के अनुसार बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द अधिक से अधिक गन्ना भुगतान करने का और शुगर मिल द्वारा किसानों को वितरित की जाने वाली दवाई पर सब्सिडी की वार्ता कर किसानों को हर संभव दिलाया जाएगा।
पंचायत में महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, महिला जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, जिला महासचिव रोशनी सैफी, महिला कार्यकारिणी सदस्य शोभा देवी,राजबीरी, सरिता देवी,जिला प्रवक्ता कुमार खुशनुद, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर नगराध्यक्ष जगबीर, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष शेखर चौधरी,जिला सचिव जितेंद्र यादव, राकेश कुमार, बिल्लू त्यागी पवन त्यागी, सुरेश पाल, शब्बू चौधरी, रणवीर सिंह तहसील महा सचिव प्रदीप चौधरी, आसिफ इस्लाम, रविंद्र प्रधान खेड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य, देवेंद्र प्रधान लोदीपुर जिला उपाध्यक्ष, जीतू बदनौली, तहसील संयोजक विनोद शर्मा ,डॉक्टर अनिल कुमार, ठेकेदार इरफान अहमद, अनवर मलिक,साबिर अहमद,मासिक पंचायत में जिला स्तरीय, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी मौजूद रहे

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

 

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:प्रस्तावित पुलिस लाइन के नक्शे में होगा संशोधनग्रीन ओयो होटल में मनाई जा रही थी रंगरलियां, कूड़ेदान में मिले इस्तेमाल हुए कंडोमदंत और नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजनOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!