कुत्तों के हमले से घायल हुए उल्लू का कराया उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में सोमवार को आरती स्थल पर एक उल्लू कुत्तों के हमले से घायल हो गया। इसके बाद गंगा सभा ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर वन दरोगा संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उल्लू को कब्जे में लेकर उसका उपचार शुरू कराया। वन दरोगा संजीव कुमार का कहना है कि उल्लू फिलहाल कैंपस में है। स्वस्थ होने के बाद उसे स्मृति वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
जानकारी के अनुसार सोमवार को आवारा कुत्तों ने उल्लू पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं गंगा सभा ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और उल्लू को कब्जे में लेकर उसका उपचार शुरू कराया जिसकी हालत में सुधार है। जल्द ही उल्लू स्वस्थ हो जाएगा। इसके बाद उसे स्मृति वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400