क्रिकेट सटोरियों की चेन को तोड़ना पुलिस के लिए चुनौती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पकड़े गए दो क्रिकेट सटोरिए अजीम व अराफत को जेल भेजने के बाद हापुड़ पुलिस जनपद हापुड़ के क्रिकेट सटोरियों की कुंडली खंगाल रही है और पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि हापुड़ में क्रिकेट के सट्टेबाजों की एक पूरी श्रृंखला है, जो नौजवानों, मजदूरों, नौकरी पेशा लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर सट्टे में निवेश के लिए प्रेरित करती है।
इससे पहले जनपद हापुड़ की पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों को क्रिकेट का सट्टा खिलाने के लिए आरोप में जेल भेज चुकी है और सटोरियों पर न्यायालय में मुकद्दमे चल रहे है। इस काले धंधे में अनेक सटोरिए मालदार हुए है और ऐशो आराम की लग्जरी लाइफ जी रहे है। सट्टे से कमाए गए कालेधन का प्रोपर्टी व गोल्ड में निवेश किया है और कई आज भी कर्ज में डूबे है। सट्टे में हार के बाद आत्महत्या भी कई नौजवान कर चुके है।
क्रिकेट सट्टेबाज अजीम व अराफत ने पुलिस को पूछताछ के गिरोह के सदस्यों व अन्य सटोरियों की जानकारी दी है जिस पर हापुड़ पुलिस काम कर रही है। यदि पुलिस की गत कार्यप्रणाली पर नजर डाली जाए तो यह स्पष्ट उजागर होता है कि मौके पर पकड़े गए सट्टेबाजों के अलावा अन्य को नहीं पकड़ा है और गत आईपीएल के दौरान पुलिस रिकार्ड में वांछित को पुलिस ने आज तक नहीं पकड़ा है, बल्कि वह पुलिस के लिए काम कर रहा है। अब देखना यह है कि सट्टेबाजों की श्रृंखला की एक-एक कड़ी का रहस्य पुलिस कैसे खोलती है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051