खस्ता हालत सड़क का निर्माण कार्य शुरू
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड से हाफिजपुर के ब्रजनाथपुर जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलेगी। पहले यहां की खस्ता हालत सड़क के कारण लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते लोगों को सुविधा होगी।
आपको बता दें कि बारिश के दिनों में तो यहां के हालात काफी ज्यादा खराब हो जाते थे। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती थी। लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग चल रही थी। आपको बता दें कि ब्रजनाथपुर के आसपास के रहने वाले लोगों के लिए यह मुख्य मार्ग में से एक है। किसान भी गन्ना लाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। वहीं सपनावत आदि गांवों को यह सड़क बुलंदशहर रोड से जोड़ती है लेकिन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400