हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुआं रोड स्थित मेसर्स अरिहंत इंडस्टरीज में फायर मॉक डील एवं इवैकुएशन ड्रिल का बुधवार को आयोजन कराया तथा फैक्ट्री श्रमिकों को अग्निशयन यंत्र के संचालन की जानकारी दी गई एवं औद्योगिक संस्थानों में आग लगने के मुख्य कारण तथा उनकी रोकथाम के उपाय बताए गए एवं अग्निशमन केंद्र गढ़मुक्तेश्वर के CUG मो. नं. 07839861656 का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के उत्तम कुमार, राजकुमार तथा फैक्ट्री स्वामी नितिन जैन उपस्थित थे।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789