गाजियाबाद व हापुड़ के कारखाना मालिकों के लिए खास खबर






Share

गाजियाबाद व हापुड़ के कारखाना मालिकों के लिए खास खबर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद गाजियाबाद एवं हापुड में स्थित सभी कारखानों के अधिष्ठाताओं/प्रबंधकों के (रक्षा मत्रालय के कारखानों के छोड़कर) लिए यह एक खास खबर है कि यदि अभी तक यह वार्षिक रिर्टों नहीं जमा किये है तो अपने कारखाने के वर्ष-2023 के वार्षिक रिटर्न्स निम्न अधिनियमों के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्रों में पूर्ण प्रचिष्टियों सहित भरकर कार्यालय सहायक निर्देशक कारखाना 3०५०, कमरा नं0-406वी, तृतीय तल, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड, राजनगर, गाजियाबाद में अथवा ऑनलाइन के माध्यम से अविलम्ब प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे कारखाने जिन्होंने वर्ष 2021 व 2022 वो वार्षिक रिटर्स भी जमा नहीं किये है, वह वर्ष 2023 के साथ वर्ष-2021, 2022 के वार्षिक रिटर्न्स भी जमा करना सुनिश्चित करें।
1. कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत फार्म नं 21 पूर्ण प्राविष्टियों साहित। 2. वेतन संदाय अधिनियम, 1936 के अंतर्गत निर्धारित फार्म-IV पूर्ण प्रविष्टियों सहित। (वर्ष-2021 2022 एवं 2023)
साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि उक्त वार्षिक रिटन्र्स निदेशक कारखाना, उ०प्र०, कानपुर के कार्यालय तथा क्षेत्रीय सहायक निदेशक कारखाना के कार्यालय में प्राप्त कराना कारखाना अधिष्ठाता एवं कारखाना प्रबंधक की उत्तरदायित्वों में एक महत्वपूर्ण वैधानिक जिम्मेदारी है। इसका अनुपालन न करने पर संबंधित अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही का प्राविधान है।

ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द

    Share

    Share हापुड़, सीमन : यहां नई शिवपुरी में स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह वार्षिकोत्सव 1,2 व 3 अप्रैल को आयोजित किया गया था। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीन सेठी ने दी। Related posts:गुड मार्निग ग्रुप ने किया श्रमदानवीवीपैट मशीन खराब होने से मतदाताओं को हुई परेशानीहापुड़ कलैक्ट्रेट परिसर में हुआ पौधारोपणOriginally posted 2020-03-22 11:17:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!