गाड़ियों की भिड़ंत में दो महिलाओं समेत पांच घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित हाईवे पर नवीन मंडी के निकट दो कारों की भिड़ंत में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एनएचएआई की एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि गुरुवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी अशोक कुमार, अपनी पत्नी भावना, भाई पवन कुमार और भाभी ममता के साथ कार में सवार होकर हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही अशोक कुमार की कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गढ़ क्षेत्र में उप कृषि मंडी के सामने पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अशोक की कार सड़क किनारे खाई में उतर गई। वहीं दूसरी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में अशोक कुमार, भावना, पवन कुमार, ममता समेत दूसरी कार में मौजूद पवन निवासी खुर्जा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667