गुड़ व्यापार पर कथित शोषण पर भड़के व्यापारी






Share

गुड़ व्यापार पर कथित शोषण पर भड़के व्यापारी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गुड व्यापार को लेकर अफसर के शोषण पर शुक्रवार को व्यापारी भड़क उठे।पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल जिला हापुड़ ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापरियों की गुड़ की गाड़ियो को रोक कर अवैध जुर्माना लगाने के संबंध में एक ज्ञापन वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को संबोधित उप-जिलाधिकारी हापुड को इला प्रकाश को सौपा। जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश एशिया में किसान द्वारा गुड़ उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र है जहा का गुड़ बहुत मशहूर है जिसकी डिमांड देश विदेश तक है यहा किसान कोल्हू के द्वारा गन्ने के रस से गुड़ का उत्पादन करते है और उस माल को मंडी में बेचने हेतु उन्हें लगभग 10की0 की बाल्टी, 10 की0 व 20 की0 के गत्ते के डिब्बों में रख कर आस पास की मंडियों मे बेचने के लिए जाते है जहा व्यापारी कृषि उत्पादन बाजार समिति के लाइसेन्स के अंतर्गत पक्का बिल काट के किसान के गुड़ के डिब्बों को प्रदेश के अन्य राज्य गुजरात,आसाम, बिहार, बंगाल आदि राज्यों के व्यापरियों को भेज देते है परंतु रास्ते मे जीएसटी अधिकारियों द्वारा गुड़ की गाडिय़ों को रोका जाता है और जबरन टैक्स के अंतर्गत बताकर दो लाख से भी अधिक तक का जुर्माना लगाया जाता है जबकि खुला गुड़ टैक्स की श्रेणी में अब आता ही नहीं । जिला उपाध्यक्ष एवं गुड़ गल्ला के महामंत्री अमित गोयल ने कहा पिछले साल जीएसटी कौंसिल की बैठक में जीएसटी दरों में संशोधन किया था कि यदि गुड़ को खुले में बेचा जाता है तो गुड़ पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर शून्य कर दिया गया है और अगर इसे पैक करके लेबल किया जाता है, तो इस पर 5% जीएसटी लगेगा संशोधित जीएसटी दरें 1 मार्च 2023 से लागू की गयी थी परंतु अधिकारी आदेशों को नज़रंदाज करके बेवजह व्यापरियों की गाडियों को रोक रहे है जो कि गलत है व्यापार मंडल ने मांग की मंत्रालय द्वारा सभी मंडी समितियों एवं जीएसटी अधिकारियों को इस संबंध में टैक्स स्लैब को स्पष्ट करके दिशा-निर्देश दिए जाए जिससे व्यापरियों को इससे राहत मिले
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक महेंद्र शर्मा (पेट्रोल पंप वाले), संरक्षक राजेंद्र कुमार (आढ वाले),जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डावर, जिला उपाध्यक्ष अमित गोयल, अंकुर गोयल, जिला महामंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले), जिला मंत्री मोहित गर्ग (गुड़ आढ़ती), जिला मंत्री राजेश नारंग, गोविंद कुलभूषण, सह संघठन मंत्री आयुष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य यशपाल तनेजा, विनोद थापर, आसिफ,ऋषभ गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित थे

PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:ट्रक में चालक का शव मिलने से हड़कंपपीवीवीएनएल की एमडी ने की हापुड़ में बैठकबाबूगढ़: सड़क खोदने से व्यापारी परेशानOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!