हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड पर अतरपुरा चौपला के पास स्थित गुरुद्वारे में मरम्मत कार्य के चलते दो लोगों में हुई कहासुनी के दौरान बीच बचाव करने आए सेवादार धक्का लगने से जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के कारण उसके सर में चोट लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
65 वर्षीय जसपाल सिंह गुरुद्वारे में सेवादार के रूप में कार्य करते थे। मंदिर में पुताई व मरम्मत का कार्य चल रहा था। मामला शनिवार की देर शाम का है जब मरम्मत कार्य के चलते दो लोगों में कहासुनी हो गई जिसके बाद जसपाल बीच बचाव करने आए। इस दौरान धक्का मुक्की हो गई और वह जमीन पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।