हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जैन मुनि का नगर में पहुंचने पर सर्व समाज ने भव्य स्वागत किया गया नगर के पंचायती मन्दिर मे 25 मई को होगा प्रवचन महोत्सव गुरु जैन मुनि का गढ़ में पहुंचने पर सर्व समाज ने भव्य स्वागत किया गया। नगर निवासी धनवन्त जैन के आवास पर पहुंचे तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रवचन कर धर्म मार्ग के रास्ते से सदमार्ग पर चलने का मार्ग दर्शन किया। मेरठ से रुद्रपुर विलासपुर जा रहे जैन मुनि नरेंद्र मुनि, जयंत मुनि का नगर के सुभाष चौक पर पहुंचे तो धनवन्त जैन, संगीता जैन, स्नेहा जैन, सौरभ जैन, पर्व जैन, नितिन जैन, रुचिर जैन, पवन जैन, संध्या जैन, नितिन जैन, रुचिर जैन, रश्मि जैन, शिखा जैन, मीना जैन, पार्थ, नीरज शर्मा, संजीव बर्तन वाले, आदि भक्त लोग मौजूद रहे धनवन्त जैन,नितिन जैन, सौरभ जैन, रूचिर जैन ने जानकारी देते हुए बताया। गुरु महाराज तीन दिन प्रवास के दौरान सुबह-शाम के समय धनवंत जैन आवास पर प्रवंचन देंगे तथा 25 मई की सुबह आठ बजे मैन बाजार में स्थित पंचायती मंदिर पर प्रवचन करेंगे जिसमें दूर-दराज से भक्त लोग शिरकत करेंगे तथा उन्होंने सभी भक्त लोगों से पहुंचाने का आवाहन किया।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586