गेंहू खरीद के लिए कर्मचारी पहुंचे किसान के द्वार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गेंहू खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांव- गांव जाकर भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी गेहूं की खरीद कर रहे हैं। हापुड जनपद के गांव सरावा में किसान के दरवाजे पर गेंहू खरीद अभियान के तहत गेंहू खरीदा गया। जिसमे पहले दिन 200 कुंतल गेंहू की खरीद की गई। किसानों को तोल के बाद भुगतान किया गया। केंद्र प्रभारी नीलम ने बताया कि किसानों से गेंहू खरीद के बाद भुगतान डीबीटीएल के माध्यम से खाते में भेजा गया। जिससे किसान काफी खुश दिखाई दिए।यह खरीद जारी रहेगी।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586