![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/thana-simbholi.webp)
घर में घुसकर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में पुराने मुकदमे को लेकर चल रही रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पक्ष ने पीड़ित पक्ष के घर में लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिखेड़ा के रहने वाले शहजाद ने बताया कि 5 मार्च को उसके भाई बिलाल पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद हुई कार्रवाई के कारण आरोपी पक्ष सैयद, फरद, फरदीन और शोएब रंजिश मानते हैं।
आरोपी के अनुसार 1 अप्रैल को वह घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी आरोपी पक्ष के चारों आरोपित लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और सामान भी तोड़ा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600