चाऊमीन खाने गए युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह रोड पर स्थित मोहल्ला मजीदपुरा के आतिफ ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10:30 बजे वह अपने चाचा को खाना देने के लिए गया था। जब वह वापस लौटा तो मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर 5 में चाऊमीन खाने के लिए एक ठेले पर गया जहां पहले से खड़े कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू की जिसका विरोध करने पर उसे लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने लाठी-डंडे और रोड से भी पीड़ित पर हमला किया। सिर में रोड लगने से वह लहुलूहान हो गया। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आतिफ का कहना है कि जब वह ठेले पर पहुंचा तो वहां मोहल्ला मजीदपुरा का अमन, तलहा, चाबू समीर और असद ने उसके साथ गाली-गलौज कर मार पिटाई की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264