चाय की दुकान पर मिले बाल श्रमिक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिम्भावली में एक चाय की दुकान पर झूठे बर्तन साफ कर रहे दो बालश्रम को पुलिस व श्रम विभाग की टीम ने मुक्त कराया। टीम का यह अभियान जारी रहेगा। छापामारी के दौरान चाय की दुकान पर मजदूरी करते मिले दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए श्रम विभाग ने दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर संबंधित कार्रवाई की चेतावनी दी।
होटल, ढाबों समेत अन्य प्रतिष्ठानों में कामकाज कर रहे नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए पढ़ाई लिखाई के लिए स्कूलों में दाखिला दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र में होटल ढाबे और दुकानों समेत कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बड़ी बारीकी से खंगालते हुए जरूरी जांच पड़ताल की। इस दौरान चाय की एक दुकान पर दो नाबालिग बच्चे कामकाज के साथ ही झूठे बर्तन साफ करते हुए मिले, श्रम निरीक्षक ऊषा ने बताया कि चाय की दुकान पर कामकाज करते मिले दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करते हुए दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराना एक गंभीर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065