हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में बीती रात चार्जिंग पर लगा एक मोबाइल अचानक फट गया जिसके कारण निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इस दौरान घर में रखा फर्नीचर आदि सामान चलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई।
नज्जू निवासी जखेड़ा रहमतपुर अपने बच्चों के साथ गांव में रहता है। मंगलवार को नज्जू के बच्चे रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसके पश्चात मंगलवार की रात वह घर में अकेला सो रहा था। फोन की बैटरी कम होने के कारण उसने अपने फोन को चार्जिंग पर लगा दिया और गर्मी की वजह से कमरे के बाहर जाकर सोने लगा। तभी देर रात मोबाइल फोन में काफी तेज धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते मोबाइल फोन फट गया और कमरे में आग लग गई जिससे वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान नज्जू का काफी नुकसान हो गया। समय रहते आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी तरह की जानहानी नहीं हुई।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर