![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-01-at-3.42.25-PM.jpeg)
चील को प्राथमिक उपचार के बाद पक्षी औषधालय दिल्ली भेजा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):सोमवार को तगासराय में टेलीफोन के टावर पर एक चील फंसकर बुरी तरह घायल हो गई। टावर काफी ऊंचा था। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर जैन पक्षी औषधालय की टीम ने मिलकर टावर से घायल चील को सुरक्षित नीचे उतारकर पक्षी औषधालय हापुड लाया गया था, चील की हालत गंभीर थी, उसका पूरा उपचार यहां सम्भव नहीं था इसीलिए उसके प्राण बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के बाद जैन समाज हापुड द्वारा निशुल्क संचालित दिल्ली के बड़े पक्षी औषधालय भेजा गया। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, सौरभ जैन उपस्थित रहे।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500