चुनाव के बाद 100 बड़े बकाएदारों की सूची होगी चस्पा






Share

चुनाव के बाद 100 बड़े बकाएदारों की सूची होगी चस्पा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टैक्स जमा ना करने वाले बकायेदारों की सूची अब नगर पालिका परिषद हापुड़ चस्पा करेगी। इन बकाएदारों पर नगर पालिका का दो करोड़ रुपए का जल, गृह और सीवर कर बकाया है। इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है जो मतदान के बाद चस्पा की जाएगी। साथ ही आरसी जारी करने के लिए भी डीएम को पत्र लिखा जाएगा।

हापुड़ नगर पालिका परिषद में लगभग 54000 भवन है। इसमें आवासीय, आवासीय कम व्यावसायिक और व्यावसायिक भवन शामिल है। इनमें से करीब 70% भवन स्वामी हर वर्ष टैक्स जमा करते हैं। इनमें से भी 100 बाकायदार ऐसे हैं जिन्होंने सालों से बकाया टैक्स जमा नहीं किया है जिनका टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने तैयारी कर ली है और शहर के कई अस्पताल भी इसमे शामिल हैं। इन बकाएदारों की सूची को नगर पालिका चुनाव के बाद चस्पा करेगी।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    चार बदमाशों से एटीएम कार्ड व शराब बरामद

    Share

    Shareगढ़मुक्तेश्वर।स्थानीय पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार इक्कीस पेटी शराब,तीस एटीएम कार्ड बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी लोगों को झांसा दे कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लेते थे और होली पर्व पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। Related posts:हापुड़ सर्किल के तीनों रेलवे स्टेशन 25 करोड़ की लागत से होंगे हाईटेक, लगेगी लिफ्टVIDEO: हापुड़: बोर्ड बैठक में बोला अधिकारी, “विकास के लिए खेत बेच दूं?”जनपद हापुड की दो ग्राम पंचायतें भैना सदरपुर व रहरवा राज्य पुरस्कार से सम्मानितOriginally posted 2020-03-02 12:01:44.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!