![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/nagar-palika-hapur.jpg)
चुनाव के बाद 100 बड़े बकाएदारों की सूची होगी चस्पा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टैक्स जमा ना करने वाले बकायेदारों की सूची अब नगर पालिका परिषद हापुड़ चस्पा करेगी। इन बकाएदारों पर नगर पालिका का दो करोड़ रुपए का जल, गृह और सीवर कर बकाया है। इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है जो मतदान के बाद चस्पा की जाएगी। साथ ही आरसी जारी करने के लिए भी डीएम को पत्र लिखा जाएगा।
हापुड़ नगर पालिका परिषद में लगभग 54000 भवन है। इसमें आवासीय, आवासीय कम व्यावसायिक और व्यावसायिक भवन शामिल है। इनमें से करीब 70% भवन स्वामी हर वर्ष टैक्स जमा करते हैं। इनमें से भी 100 बाकायदार ऐसे हैं जिन्होंने सालों से बकाया टैक्स जमा नहीं किया है जिनका टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने तैयारी कर ली है और शहर के कई अस्पताल भी इसमे शामिल हैं। इन बकाएदारों की सूची को नगर पालिका चुनाव के बाद चस्पा करेगी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर