चुनाव पर्यवेक्षक ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक ने शनिवार को मेरठ -हापुड लोकसभा क्षेत्र में जनपद हापुड चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।चुनाव पर्यवेक्षक नवीन मंडी स्थल पर गये और मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव पर्यवेक्षक व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय के सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर लोकसभा चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की गई एवं सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।चुनाव पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना ही लक्ष्य है।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600