हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित मुख्य बाजार में एक दुकान से गल्ला चोरी कर रहे किशोर को दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। ब्रजघाट के रहने वाले गिरजा ने चौकी ब्रजघाट में तहरीर देते हुए बताया कि वह तारगली में विसादखाने की दुकान करते हैं। सोमवार को उनकी दुकान में रखा गल्ला चोरी कर रहा था।
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।