चौकीदारों को लाल साफा पहनाया व एक टॉर्च प्रदान की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त समस्त ग्राम चौकीदारों को रविवार को बुलाकर उनसे वार्ता की गई तथा उन्हें थाने से एक लाल साफा और एक टोर्च प्रदान की गई तथा निर्देशित किया गया कि दृष्टिगत आप अपने ग्राम एवं इलाके में सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रतिदिन रात्री अपने इलाके में गश्त भी करें एवं अपने क्षेत्र की सभी छोटी से छोटी सूचना थाना पुलिस को दें। सभी ग्राम चौकीदारों एवं उनके हल्का, बीट प्रभारी, थाने की सरकारी गाड़ी के चालक, आदि को सम्मलित करते हुए सूचना आदान प्रदान हेतु एक व्हाट्सप ग्रुप भी बनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि चौकीदार की समाज में एक अहम भूमिका है। ऐसे में उनसे अपील की गई कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093