चौकीदार को धमकाकर जनरेटर का अल्टीनेटर निकाला
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर अब धमकाकर जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर लोग एकत्र हुए। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि विनोद प्रधान एडवोकेट पुत्र प्रकाश चंद निवासी महमदपुर सुजानपुर का परतापपुर रोड चौराहे के समीप शिव मंदिर के पीछे निर्माण कार्य चल रहा है जिन्होंने बताया कि बीती रात चोर आए और उन्होंने चौकीदार को धमकाकर जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी कर लिया और फरार हो गए। इस दौरान लगभग 18000 रुपए का नुकसान हो गया।
यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे के आसपास की है। जब चौकीदार धर्मवीर निर्माणाधीन भवन पर बैठा हुआ था। तभी पांच आदमी आ धमके जिनमें से दो चौकीदार की खाट पर बैठ गए और तीन ने अल्टीनेटर निकाला। इसके बाद सभी पांचो चोर मौके से फरार हो गए।
चौकीदार ने लोगों को मामले से अवगत कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान लगभग 18 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700]