चौ.चरण सिंह को याद किया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर बुधवार को हापुड़ में भाजपाइयों व रालोद कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ में चौधरी साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि चौधरी चरण सिंह देश का एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसने जीवन भर किसानों के हित की लड़ाई लड़ी।
रालोद के वरिष्ठ नेता नानक चंद शर्मा ने हापुड़ में कहा कि चौधरी चरण सिंह की नीतियों व आर्शों पर चल कर ही देश को विकास की ओर ले जाया जा सकता है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700