हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर स्थित रेलवे स्टेशन के पास कोल्ड ड्रिंक के एक गोदाम को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया जहां छत के रास्ते चोर दीवार में कूमल कर भीतर दाखिल हुए। उसके पश्चात उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। साथ ही ऑफिस और गल्ले के ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके पश्चात चोरों ने गल्ले से 1.65 लाख रुपए की नकदी, स्टेबलाइजर, वाई-फाई का राउटर आदि सामान चुरा लिया। गुरुवार की सुबह जब गोदाम के संचालक पहुंचे तो बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
कुचेसर रोड चौपला के पास अमित गोयल और अरुण त्यागी का कोल्ड ड्रिंक का गोदाम है। अमित गोयल ने बताया कि उनकी वंशिका ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। बुधवार की रात करीब 9:00 के आसपास वह गोदाम को बढ़ाकर घर चले गए थे। इसके बाद चोर छत पर सीढ़ीयों के पास लगी दीवार में कूमल कर भीतर दाखिल हुए। गोदाम में नीचे आने के पश्चात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए और गल्ले व ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखे 1.65 लाख निकाल लिए, राउटर भी चुरा लिया और स्टेबलाइजर भी कर अपने साथ ले गए। गुरुवार की सुबह करीब 11:45 बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा गोदाम का सारा सामान यहां-वहां बिखरा हुआ था और चोर अपना एक हथियार भी वहीं छोड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित