
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा पर एक के युवक ने अश्लील फब्तियाँ कस दी जिसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार करने का पुलिस विभाग दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब 15 साल की छात्रा घर से ट्यूशन जा रही थी। रास्ते में गांव का ही युवक उसे मिल गया और अश्लील फब्तियाँ करने लगा। इसका विरोध करने के बाद वह वापस घर लौट गई और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजन पीड़िता को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867