हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल रिचार्ज कराने वालों की सुविधा के लिए अब तीन काउंटर खोल दिए गए हैं जिससे टोल रिचार्ज कराने वालों को राहत मिलेगी। आपको बताते चलें कि रिचार्ज कराने के लिए पहले एक ही खिड़की थी लेकिन अब रिचार्ज कराने के लिए दो काउंटर और प्रमाण पत्र की जांच के लिए एक काउंटर रखा गया है जिससे फास्टैग उपभोक्ताओं को अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: अवैध रूप से संचालित ओयो होटल में बढ़ रही ग्राहकों की संख्या
https://ehapurnews.com/number-of-customers-increasing-in-illegally-operated-oyo-hotels/
वहीं छिजारसी टोल प्लाजा के प्रबंधक अजीत चौधरी ने बताया कि पिछले महीने तक टोल प्लाजा पर एक काउंटर उपलब्ध था अब दो फास्ट ट्रैग रिचार्ज काउंटर और एक प्रमाण पत्र की जांच के लिए काउंटर बनाया गया है। रिचार्ज समाप्त के अंतिम दिन से पहले दिन रिचार्ज कराना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 मार्च के बाद पेटीएम उपभोक्ताओं का टोल प्लाजा पर पेटीएम फास्टैग का उपयोग बंद कर दिया था।
हर माह की पहली तारीख को रिचार्ज कराने की बात ख़ारिज:
इसके बाद रिचार्ज कराने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी के साथ उन्होंने प्रत्येक माह की पहली तारीख को टोल रिचार्ज कराने की बात को भी ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पुराना टोल खत्म होने के अंतिम दिन से पहले दिन रिचार्ज कराना आवश्यक है। अजीत चौधरी ने दावा किया कि सबसे ज्यादा परेशानी पेटीएम पेमेंट बैंक के फास्टैग के कारण बनी थी। ज्ञात हो की एक अप्रैल से छिजारसी टोल प्लाजा का संचालन क्यूबा हाईवे कंपनी कर रही है। ऐसे में टोल रिचार्ज करने वालों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब लोगों की सुविधा के लिए खिड़कियां भी बना दी गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457