जंगली जानवरों के हमले से बछिया की मौत, ग्रामीण नाराज़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के फतेहपुर मतनौरा महमदपुर आजमपुर के जंगलों में नंदू के खेतों में पड़ी साहिवाल प्रजाति की एक बछिया चल नहीं पा रही थी। ऐसे में जंगली जानवरों के हमले की संभावना को देखते हुए ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने संबंधित विभाग को सूचित किया लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके चलते जंगली जानवरों के हमले से बछिया की मृत्यु हो गई जिससे गांव में काफी नाराजगी है।
हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष सरनजीत सिंह मावी ने बताया कि उन्होंने शनिवार को देखा एक बछिया नंदू के बाग में थी जो चलने में असमर्थ थी। ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपील की कि उसका उपचार किया जाए और उस बछिया को गौशाला भेजा जाए लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी। इसके पश्चात जंगली जानवरों ने बछिया पर हमला कर दिया जिसकी वजह से बछिया की मौत हो गई। अंकित एडवोकेट, गौरव, तरुण, अजय, चिंटू ने बताया कि गांव में एक और बछिया इसी हालत में है। यदि उसे जल्द ही उपचार नहीं दिया गया तो उसकी भी मृत्यु हो जाएगी। लापरवाह विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से ग्रामीणों में नाराजगी है।