जनपद हापुड़ में शिक्षकों का हुआ सम्मान
हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): शौर्य शक्ति फाउंडेशन के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में देश के कई दिग्गज शिक्षक शामिल हुए।शिक्षक सम्मान समारोह में हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था ,नई शिक्षा पॉलिसी, गुणात्मक शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और हापुड़ जिले की शिक्षा व्यवस्था को कैसे और बेहतर किया जा सकता है विषय पर चर्चा की गई।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि सहयोगी संस्था के रूप में भारत ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस शौर्य शक्ति फाउंडेशन के साथ शामिल रहा और 3 मई को गुणात्मक शिक्षा विषय पर यह आयोजन हापुड़ जिले में आयोजित हुआ है। भारत ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस की टीम ने गुणात्मक शिक्षा विषय पर अपने विचार रखें और मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर शरद त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव रहे।
शिक्षा में विशेष योगदान देने वाले 200 शिक्षकों को शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने सम्मानित किया है ताकि जिले में शिक्षा का सकारात्मक वातावरण बने और शिक्षक और मेहनत के साथ अपने क्षेत्र में योगदान दें
आयोजन समिति में नरेंद्र सिंह, आशुतोष शर्मा ,अंकित भड़ाना, आकांक्षा शर्मा, प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव, स्नेहा ऑस्कर विजेता, विक्रम कसाना ,बिंदर कश्यप मनोज कुमार गौर आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457