कोरोना से खौंफ से निबटने हेतु जिला प्रशासन अलर्ट
Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में विदेश यात्रा से लौटकर पहुुंचने वालों की संख्या 32 से बढ़कर 37 हो गई है। पुलिस , प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को विदेश से जनपद हापुड़ पहुंचने वाले लोगों के आवास पर एक-एक नोटिस चस्पा किया है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे एक पखवाड़ा तक लोगोंं के सम्पर्क में न रहे। इस नोटिस पर परिवार के सदस्यों की संख्या भी अंकित है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि जिन संदिग्धों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे,वे सभी निगेटिव पाए गए हंै। विभिन्न देशों की यात्रा करके जनपद हापुड़ पहुुंचे लोगों में भी फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी परिवारों पर निगरानी बढ़ा दी है। जनपद हापुड़ का प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सभी सम्भव सुविधाएं जुटा ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि सऊदीअरब, टोकियो, हांगकांग, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, इटली, सिंगापुर की यात्रा से जनपद हापुड़ में शनिवार तक 37 लोग पहुंचे हंै जिनमें हापुड़ के 27 लोग, गढ़मुक्तेश्वर के 4 लोग तथा धौलाना के 6 लोग शामिल है। विदेश से जनपद हापुड़ में पहुंचे सभी 37 लोग फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हंै फिर भी स्वास्थ्य विभाग इन लोगों पर निगरानी बनाए है। जनपद हापुड़ की तीनों तहसील हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना के उपजिला मैजिस्ट्रेटों की अगुवाई में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विदेश यात्रा से लौटे लोगों के घर पर जाकर ेएक-एक नोटिस चस्पा किया और हिदायत दी गई कि वे एक पखवाड़ा तक अन्य लोगों के सम्पर्क…
Read more