जयेष्ठ गंगा दशहरा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने आगामी त्योहार गंगा दशहरा को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि श्रध्दालुओं के लिए सभी सम्भव व जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा के अवसर पर गढ़ में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गंगा तट पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे बंद न होने पाए इसके लिय निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से गंगा तट पर डबल बैरेकटिंग करने के निर्देश दिया। इसके अलावा पानी के स्तर की जानकारी के लिय संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप ही पार्किंग शुल्क लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की स्नान के अवसर पर गंगा में पर्याप्त जलस्तर बनाया रखा जाये।
जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा मे स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पार्किंग स्थल तथा अन्य आवश्यक स्थल पर मेडिकल कैंप के साथ-साथ ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा के स्नान के अवसर पर गोताखोरों की पर्याप्त संख्या रखी जाए जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गढ़ से नाविकों की मीटिंग करने के निर्देश दिए ।इस मीटिंग मे नाविकों से उनके नाव पर सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता तथा नाविक उचित दर के अनुसार ही लोगों को चार्ज करें यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि टोल प्लाजा पर आवागमन के लिए किसी भी प्रकार की जाम नहीं लगनी चाहिए अन्यथा की दशा में उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि गंगा दशहरा के लिए आवश्यक सुविधाएं निर्धारित समय से 24 घंटे पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी गढ़, उप जिलाधिकारी धौलाना, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700