जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 75/24 धारा 307, 452, 506 भादवि में वांछित/नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दांव बरामद किया है।आरोपी गांव बडौदा सिहानी का मोहसिन है।आरोपी पर घर में घुसकर कर जानलेवा हमला करने का आरोपी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700