जानलेवा हमले के दो आरोपी पुलिस ने दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 84/24 धारा 323, 504, 506, 308 भादवि से सम्बन्धित दोशअभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव सेहत के नितेश व चन्द्र किरन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/