जान लेवा हमले में बाप व दो बेटे पुलिस ने जेल भेजे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बहुजन समाज पर जानलेवा हमला करने व गाली देकर उन्हें प्रताड़ित करने वाले गांव पटना के एक ग्रामीण व उसके दो बेटों को पुलिस ने धर दबोचा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 मु0अ0स0 141/2024 धारा 323, 308, 504, 506 भादवि 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 क एससी /एसटी एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पटना का शकील व उसके दो बेटे आदिल तथा कैफ है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789