जिला कारागार के निर्माण के लिए 66.53 करोड़ की पहली किस्त जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित अकडौली में जल्द ही जिला कारागार का निर्माण कार्य शुरू होगा। जेल के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में शासन ने 66.53 करोड रुपए का बजट जारी कर दिया है जो कि लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के खाते में भेजा जाएगा।
कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। जेल के निर्माण में करीब 190 करोड़ रुपए खर्चा आएगा जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। इसके लिए 24 हेक्टेयर लगभग 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जेल में 1024 कैदियों की क्षमता होगी। बताते चलें कि 52.26 करोड़ रुपए से भूमि का अधिग्रहण किया गया था।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457