जिले को मिली टीबी की दस हजार टैबलेट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ को शासन से दस हजार टीबी की टैबलेट मिल गई हैं। दवाईयों की खेप जिले में आ चुकी है जिसके बाद अब जिले में दस दिनों की टीबी दवाईयों का स्टॉक उपलब्ध हो गया है।
जिले में पिछले एक महीने से टीबी की दवाईयों की कमी चल रही है। कमी के चलते हाल ही में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निजी दवा कंपनी से दस हजार दवाईयों की टैबलेट खरीदी हैं। अब शासन से जिले को दवाईयों की खेप मिल गई है। जिसमें दस हजार टीबी की दवाईयां जिले को मिली हैं। इसके बाद जिले में दस दिनों की टीबी दवाईयों का स्टॉक उपलब्ध हो गया है। जिले में टीबी के 1900 सक्रिय मरीज हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर