जीएसटी चोरी का मामला: 15.51 करोड़ किए जमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरोठी रोड पर एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर जीएसटी विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मारा था और लगभग 25 करोड़ रुपए का फर्जी आईटीसी क्लेम पकड़ा था। कंपनी का मुख्य कार्यालय जयपुर में है। जयपुर से आई कंपनी के चीफ फाइनेंस एडवाइजर सुनील अरोड़ा ने 25 करोड रुपए के सापेक्ष 15.51 करोड रुपए जमा कर दिए हैं। शेष धनराशि जल्द ही जमा कराई जाएगी। वहीं आपको बता दे कि जब्त दस्तावेजों की अभी भी जांच जारी है।
डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कंस्ट्रक्शन का कार्य करती है। कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे रेलवे के निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा हापुड़ मुरादाबाद नेशनल हाईवे, जोया हाईवे, रेलवे में कानपुर लाइन और इसके अतिरिक्त अन्य कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। कंपनी ने फर्जी आईटीसी क्लेम के माध्यम से 25 करोड़ रुपए का सरकार को चूना लगाया है। फर्म का मुख्य कार्यालय जयपुर में स्थित है। कंपनी में सेवानिवृत आईएएस दिनेश गोयल, महाराष्ट्र के दो, उड़ीसा के दो समेत सात डायरेक्टर हैं। आरोप है कि कंपनी ने दर्जनों डमी और बोगस फर्म बनाई। जरौठी रोड पर स्थित यह कार्यालय फिलहाल किराए के भवन में चल रहा है जिसमें छापे के दौरान तीन लोग मिले। अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700