
जीएसटी: वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हापुड़ को मिला 280.47 करोड़ का राजस्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में व्यापार बढ़ने से राजस्व की सरकार को प्राप्ति हुई है। वित्तीय वर्ष 23-24 में राज्य कर विभाग ने 280.47 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 81.28 करोड़ रुपए अधिक है। इतना राजस्व मिलने से हापुड़ जनपद, मेरठ मंडल में जीएसटी संग्रह करने के मामले में अव्वल आया है जबकि प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है।
वित्तीय वर्ष 23-24 में राज्य कर विभाग में 2653 नए व्यापारियों के पंजीकरण कराए गए हैं। उसके बाद कुल जीएसटी फर्मों की संख्या 26,640 पहुंच गई है। परिणाम स्वरुप व्यापारियों और उद्यमियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 280.47 करोड़ रुपए का राजस्व जमा किया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 40 फीसदी अधिक है। वित्तीय वर्ष 22-23 में विभाग को 199.20 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789