जेईई मेंस का परिणाम जारी: स्पर्श ने हासिल किए 99.33 परसेंटाइल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को जेईई मैंस परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित न्यू आलोक निवासी स्पर्श अग्रवाल ने 99.33 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इस अवसर पर स्पर्श को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। स्पर्श ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है और मेरठ से कोचिंग ली है।
10 वीं में हासिल किए थे 99.2% अंक:
18 वर्षीय स्पर्श अग्रवाल के पिता रवि अग्रवाल मेरठ स्वीट्स वालों ने बताया कि स्पर्श शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है जिसने क्लास 10वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। स्पर्श अग्रवाल का नाम मेधावी छात्रों में गिना जाता है जिसने अभी 12वीं की परीक्षाएं दी है। हालांकि परिणाम आने अभी बाकी हैं। स्पर्श अग्रवाल दीवान पब्लिक स्कूल का छात्र है।
इंजिनियर बनना है सपना:
स्पर्श अग्रवाल की माता सोनी अग्रवाल ने बताया कि स्पर्श ने दिन-रात एक कर यह सफलता हासिल की है। हालांकि स्पर्श अब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसका सपना इंजीनियर बनना है।
चाचा-चाची ने दी बधाई:
गुरुवार की सुबह जैसे ही परिणाम घोषित हुए तो स्पर्श और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। एनटीए द्वारा जारी किए गए परिणामों को देखने के पश्चात स्पर्श के माता-पिता के साथ-साथ उसके चाचा अजय अग्रवाल और चाची मीनू अग्रवाल ने भी मुंह मीठा कराया। यदि आप भी जेईई मेंस की परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं तो अभी क्लिक करें: jeemain.nta.ac.in पर.
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर